पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव को पत्नी से मिलने की मिली इजाज़त

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 04:13 AM IST

पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव को पत्नी से मिलने की मिली इजाज़त

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कुलभूषण जाधव की पत्नी को उनसे मिलने की इजाजत देने का फैसला किया है।
Nov 11, 2017, 12:38 pm ISTWorldAazad Staff
Kulbhushan Jadhav
  Kulbhushan Jadhav

पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में जेल की चार दिवारों में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को लेकर पाकिस्तान ने प्रेस रिलीज किया है। इसके तहत पाकिस्तानी सरकार ने कुलभूषण जाधव की पत्नी को उनसे मिलने की इजाजत देने का फैसला किया है। शुक्रवार को पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग को मौखिक रूप से इसकी जानकारी दे दी। इस जानकारी के मुताबिक कुलभूषण जाधव अपनी पत्नी से बहुत जल्द मिल सकते हैं।

गौरतलब है कि कुलभूषण जाधव भारतीय नागरिक हैं और वे नौसेना के रिटायर्ड कमांडर हैं।  3 मार्च 2016 को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने उन्हें अवैध तरीके से पाकिस्तान में घुसने और जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। कुलभूषण जाधव के मामले को लेकर भारत सरकार ने इसे  इंटरनेशनल कोर्ट तक पहुंचा दिया है।

आपको बता दें कि कुलभूषण जाधव मामले की सुनवाई के तहत पाकिस्तान की अदालत ने  इन्हे फांसी की सजा सुनाई थी। जिसके बाद  18 मई सुनवाई के तहत अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत की 10 सदस्यीय पीठ ने जाधव को फांसी की सजा पर पर रोक लगा दी थी।

...

Featured Videos!