Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 05:59 AM IST
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरिफ को मुस्लिम लिग का अधयक्ष चुने जाने के बाद विपक्षी पार्टियां नए कानुन के पारित होने के बाद कोर्ट पहुंच गई है। नवाज शरिफ को मुस्लिम लिग का अध्यक्ष चुने जाने के खिलाफ पार्टी इसका विरोध जता रहीं है।
मंगलवार को तारिख अली ने नवाज शरिफ के मुस्लिम लिग के अध्यक्ष के लिए दस्तावेज पाकिस्तान निर्वाचन आयोग को सौपे थे। नवाज शरिफ को निर्वोरोध निर्वाचन चुना गया। इस पद के लिए किसी और पार्टी ने दावेदारी नहीं की थी।
वहीं पाकिस्तान संसद से विवादित कानुन को कानुनी चुनौती दी गई है। पाकिस्तान आवामी तैहरिख पार्टी ने नए पार्टी के खिलाफ लाहौर अदालत में याचिका दायर की है। इसके साथ ही तैहरिख पार्टी और अन्य पार्टियों ने नए कानुन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात कहीं है।
...