पुलवामा हमले में जैश का कोई रोल नहीं - पाकिस्तान

Tuesday, Jan 28, 2025 | Last Update : 07:57 AM IST


पुलवामा हमले में जैश का कोई रोल नहीं - पाकिस्तान

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का एक और झूठ सामने आया है। कुरैशी ने विदेशी मीडिया से बात करते हुए कहा है कि पुलवामा हमले के लिए जैश ए मोहम्मद जिम्मेदार नहीं है।
Mar 2, 2019, 12:36 pm ISTWorldAazad Staff
Shah Mohammad Qureshi
  Shah Mohammad Qureshi

पुलवामा आतंकी हमले के बाद चौतरफा आलोचनाएं झेल रहे पाकिस्तान के झूठ का एक बार फिर पर्दाफाश हुआ है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि जैश ए मोहम्मद ने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। उन्होंने कहा है कि इसे लेकर असमंजस की स्थिति है।

शाह महमूद कुरैशी से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि हमले के बाद जैश ने खुद इस बात को स्विकार किया है कि वे इसके लिए खुद ही जिम्मेदार हैं तो इसका जवाब देते हुए कुरैशी ने कहा कि उन्होंने कोई जिम्मेदारी नहीं ली है। इसपर विरोधाभास की स्थिति है। बता दें कि विदेशी मीडिया के साथ इंटरव्यू के दौरान कुरैशी  ने पूरी तरह से आतंकी जैश ए मोहम्मद को बचाने की कोशिश की है।

गौरतलब है कि १४ फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के ४० जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के तुरंत बाद आतंकवाद के सरगना जैश ए मोहम्मद ने एक वीडियो जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस आत्मघाती हमले का ना केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में विरोध हो रहा था। देश भर में इस हमले के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा था। 

...

Featured Videos!