Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 07:06 PM IST
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्विकार भी कर लिया है। उनके इस इस्तीफे को ट्रंप सरकार के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उनके इस्तीफे का कारण क्या है। लेकिन माना जा रहा है कि ट्रंप से अंतर विरोधों के चलते ही भारतवंशी निक्की ने इस्तीफा दिया है।
हालांकि ये कहा जा रहा है कि वह इस साल के अंत तक पद पर बनी रहेंगी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि निक्की हेली ने शानदार काम किया है। वह ब्रेक लेने के लिए साल के अंत में अपना पद छोड़ देंगी।
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत बनने से पहले निक्की हेली साउथ कैरोलाइना की गवर्नर के पद पर कार्यरत थीं। बता दें कि निक्की हेली जनवरी 2017 से इस पद पर बनी हुई थीं। इस्तीफे पर उनकी ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
...