पनामा पेपर मामले में नवाज शरीफ की बढ़ी मुश्किले

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 07:33 AM IST


पनामा पेपर मामले में नवाज शरीफ की बढ़ी मुश्किले

पनामा पेपर मामले में 2 अक्टूबर को कोर्ट सुनाएंगी फैसला
Sep 27, 2017, 11:53 am ISTWorldAazad Staff
Navaz Sharif
  Navaz Sharif

पनामा पेपर मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ मंगलवार को इस्लामाबाद कोर्ट में जबाबदेही के लिए पेश हुए। कोर्ट 2 अक्टूबर को नावाज शरीफ के खिलाफ आरोप तय करेगा।

नवाज शरीफ सोमवार को लंदन से पाकिस्तान लौटे हैं। सुनवाई के दौरान शरीफ ने जस्टिस मुहम्मद बशीर को बताया कि उनकी पत्नी की तबियत ठीक नहीं है और उन्हें उनकी देखभाल करने की जरूरत है। वो अपनी पत्नी की देख-रेख में लगे थे इस लिए कोर्ट में पेश नहीं हो सके।

नवाज शरीफ ने 2 अक्टूबर के लिए कोर्ट से निजी पेशी के लिए छूट मांगी थी लेकिन कोर्ट ने इसकी अनुमती नहीं दी। अदालत में सोमवार को शरीफ के परिवार को पेश होने के लिए कहा गया था। इनमें इनके बेटे, बेटी और दामाद भी शामिल है कोर्ट में इनके वकिल ने कहा कि ये सभी लंदन में बीमार मां की देखभाल में लगे है इस लिए कोर्ट में पेश नहीं हो सके।

बहरहाल कोर्ट ने इस दलिल को खारिज कर दिया है और इनके परिवार को 2 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने को कहा है साथ ही कोर्ट ने इनके खिलाफ गिरफ्तारी का वॉरेट भी जारी किया है। कोर्ट ने नवाज शरीफ और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है।

...

Featured Videos!