पत्नी के अंतिम संस्कार के लिए नवाज शरीफ को मिली 12 घंटे की पैरोल

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 10:16 PM IST

पत्नी के अंतिम संस्कार के लिए नवाज शरीफ को मिली 12 घंटे की पैरोल

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी बेगम कुलसुम का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। कुलसुम के अंतिम संस्कार के लिए नवाज शरीफ, बेटी मरियम और दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मोहम्मद सफदर को 12 घंटों का पैरोल दिया गया है।
Sep 12, 2018, 1:41 pm ISTWorldAazad Staff
Nawaz Sharif
  Nawaz Sharif

पाकिस्तान के रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल में सजा काट रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, बेटी मरियम और दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मोहम्मद सफदर को बेगम कुलसुम नवाज के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए 12 घंटे की पैरोल  दी गई । ये तीनों आज लाहौर पहुंच चुके है।

बता दें कि शरीफ की पत्नी कुलसुम का 68 साल की उम्र में मंगलवार को लंदन में निधन हो गया। वह कैंसर की बीमारी से पीड़ित थीं। उनका पार्थिव शरीर आज लाहौर लाया गया। उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शरीफ फैमिली के लाहौर स्थिति आवास में होगी। उनके पार्थिक शरीफ को परिवार के निवास जाटी उमरा में दफनाया जाएगा।

जेल से निकलने के बाद नवाज शरीफ बेटी मरियम और दामाद के साथ रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस से सुबह लाहौर पहुंचे। पंजाब सरकार के आदेश पर नवाज शरीफ और उनके बेटी-दामाद को पैरोल दी गई है। नवाज शरीफ के 1999 के सैन्य विद्रोह के बाद निर्वासन के दौरान कुलसुम ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की बागडोर संभाली थी और 1999 से 2000 तक इसकी अध्यक्ष रहीं।

...

Featured Videos!