Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 12:33 AM IST
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम लंडन से पाकिस्तान के लिए रवाना हो गए है। नवाज और उनकी बेटी मरियम आज शाम 6:15 तक लाहौर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि आय से अधिक ऐवनफील्ड अपार्टमेंट मामले में नवाज और मरियम को सजा सुनाई गई है। नवाज को 10 साल और मरियम को 7 साल की सजा हुई है। लाहौर पहुंचते ही नवाज और उनकी बेटी मरियम को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लाहौर एयरपोर्ट से दोनो को गिरफ्तार कर सीधे इस्लामाबाद ले जाने की तैयारी की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक नवाज की गिरफ्तारी के लिए 3 हेलिकॉप्टर और पंजाब चीफ मिनिस्टर के प्लेन को तैयार रखा गया है। एयरपोर्ट की निगरानी के लिए 2000 से अधिक रेंजर्स की तैनाती की गई है।
राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के चेयरमैन जावेद इकबाल ने नवाज शरीफ और मरियम की हवाई अड्डे पर गिरफ्तारी के लिए हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। दोनों नेताओं की गिरफ्तारी के लिए एक 16 सदस्यीय कमिटी का भी गठन किया गया है। नवाज शरीफ की गिरफ्तारी को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। शहर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 10 हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।
...