Friday, Sep 13, 2024 | Last Update : 10:43 PM IST
पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ननकाना साहिब रेलवे स्टेशन का नाम सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के नाम पर रखने का फैसला किया है। रशीद ने रविवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद कहा कि यह स्टेशन पाकिस्तान के सबसे अच्छे स्टेशनों में से एक होगा और देश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगा।
इस मौके पर शेख रशीद ने कहा है कि जल्द ही लाहौर से ननकाना के बीच बाबा गुरु नानक ट्रेन नाम से एक नई ट्रेन भी चलाई जाएगी। जिससे यात्रियों का सफर और भी आसान हो जाएगा।
बता दें कि ननकाना साहिब शहर, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ननकाना साहिब जिले की राजधानी है। सिखों के पहले गुरु गुरुनानक जी का ये स्थान जन्म स्थान भी माना जाता है। उन्होंने पहला प्रवचन भी ननकाना साहिब में ही दिया था।
...