मास्को: रूसी विमान के क्रैश होने से 71 लोगों की गई जान

Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 11:31 PM IST

मास्को: रूसी विमान के क्रैश होने से 71 लोगों की गई जान

सारातोव एयरलाइन्स के एंतोनोव एन-148 विमान में सवार सभी व्यक्तियों की मौत हो गई है।
Feb 12, 2018, 11:11 am ISTWorldAazad Staff
aircraft crashed
  aircraft crashed

मॉस्को से 80 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में अरगुनोवो गांव के क़रीब रुसी विमान , सारातोव एयरलाइन्स एन-148 के दुर्घटनाग्रस्त होने से तकरीबन 71 लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक इस विमान में सवार सभी लोगों की हादसे में जान चली गई है। विमान पर सवार 71 लोगों में 65 मुसाफिर थे और छह चालक दल के सदस्य थे।

बता दें की ये हादसा उस वक्त हो रहा था जब एंटोनफ़ एन-148 विमान कज़ाकिस्तान की सीमा के नज़दीक यूराल्स के ओरस्क जा रहा था।

एयरलाइंस सेक्टर पर नज़र रखने वाली वेबसाइट फ़्लाइटरडार24 ने ट्वीट कर बताया है कि उड़ान भरने के पांच मिनट के बाद विमान 1,000 मीटर (3,300 फ़ुट) प्रति मिनट की गति से नीचे आ गीरा।

इस हादसे को लेकर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीड़ितों के परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट की है और दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं।
रूस के गज़ेटा डॉट आरयू वेबसाइट ने अज्ञात जांचकर्ताओं के हवाले से कहा है कि पायलट ने एक ख़राबी के बारे में बताया था और आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया था।
क्षेत्रीय गवर्नर के प्रवक्ता ने इंटरफैक्स समाचार एजेंसी से कहा कि सभी 65 यात्री उस रूसी क्षेत्र ओरेनबर्ग के थे जहां पर विमान उड़ रहा था।

...

Featured Videos!