Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 11:22 PM IST
सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी गोता इलाके में दो सप्ताह में एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं हजारों लोग घायल हो चुके है।इसी के साथ राजधानी दमिश्क के बाहरी इलाकों में भी हिंसा की खबरें हैं। राजधानी दमिश्क के उपनगरीय इलाके पूर्वी गोता की सड़कों का नजारा विनाशकारी है, जहां इस सप्ताह रोजाना कई लोगों की हत्याएं हुईं।
मेडिसिन सैंज फ्रंटियर्स (एमएसएफ) के मुताबिक पिछले दो सप्ताह में गौता इलाके में एक हजार से अधिक लोग मारे गये हैं।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फोर ह्यूमन राइट्स ने कल कहा कि गौता में हाल के दिनों में 940 नागरिक मारे गये हैं। पूर्वी गौता में लोग भूमिगत आश्रयों में फंसे हुए हैं जहां भोजन और पानी की भारी दिक्कतें हो रही है।
बता दें कि कम से कम 45 लोगों की मौत होम्स शहर में गोलाबारी से हुई है। वहीं जानकारी के मुताबिक इदलिब प्रांत में राष्ट्रपति असद के सैनिकों ने हमला किया तो इससे भी अधिक लोग मारे गए हैं।
बता दें कि सरकार के खिलाफ 11 महीने पहले शुरु हुए इस विद्रोह में अब तक हजारों लोगों की जानें जा चुकी हैं.
विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सीरियाई सुरक्षा बलों ने होम्स में हमले तेज कर दिए हैं।
उनका कहना है कि दो घंटों में सैकड़ों गोले बरसाए गए जिससे कई इमारतों को बुरी तरह से नुकसान हुआ है और बहुत सी जानें गई हैं.