Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 06:16 AM IST
सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में शनिवार को हुए बम धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इस धमाके की रेंज इतनी ज्यादा थी कि १००-५०० मीटर तक की दूरी पर रह रहे लोग भी इसकी चपेट में आ गए।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस का कहना है कि ये धमाका अब तक के आत्मघाती हमलों में से सबसे प्रभावशाली था। वहीं इस धमाके के बाद प्रेसिडेंट अब्दुल्लाही मोहम्मद फरमाजो ने इस घटना को लेकर राज्य में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक का एलान किया है। धमाके मे घायलों को इलाज के लिए मोगादिशु के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
इस आत्मघाती हमले को सोमालिया की सरकार ने चरमपंथी आतंकी संगठन अल-शबाब को जिम्मेदार ठहराया है। गौरतलब है कि अल-शबाब का नाम पहले कई बार अल-कायदा जैसे आतंकी संगठनों से जुड़ता रहा है।
...