Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 08:05 AM IST
हमारे समाज में ट्रांसजेंडर को लेकर लोगों का नजरीया ही सबसे अलग है। हमारे समाज में ट्रांसजेंडर से साथ अभ्रद्र तरीके का भेदभाव किया जाता है। इसके बाबजूद भी अगर कोई ट्रांसजेंडर एक समाज में जीने के लिए एक इज्तदार मुकाम हासिल करता है तो ये वाकई तारिफ के काबिल है।
मारवीय मलिक पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली ट्रांसजेंडर है। इन्होने सच में वो कर दिखाया जिसे करने के लिए समाज अक्सर कई रुकावटे पैदा करता है। बहरहाल सामाजिक बुराईयों से लड़ते हुए पाकिस्तान की 21 वर्षीय ट्रांसजेंडर मार्विया मलिक ने न्यूज एंकर के रोल में अपना नया करियर शुरु है जिसे अब सोशल मिडिया पर भी सराया जा रहा है। पाकिस्तानी न्यूज चैनल 'कोहे-नूर' पर न्यूज पढ़ा। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी जनता ने इस कदम का काफी स्वागत किया है। लोगों ने 'कोहे-नूर' चैनल की इस पहल को सराहा और इस बात की भी हिमायत की कि किन्नरों को समाज में बराबरी का दर्जा मिलना चाहिए।
बता दें कि इन्होने ग्रैजुएशन तक की पढ़ाई की है। मारवीय पोस्टग्रैजुएशन भी करना चाहती हैं। ये न्यूज एंकर बनने से पहले मॉडलिंग कर चुकी हैं। उन्होने रैम्प वॉक भी किया है।
...