Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 11:29 PM IST
मालदीव की सुप्रीम कोर्ट ने गुरूवार को फैसला सुनाते हुए देश के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को आतंकवाद के सभी आरोपों से बाइज्जत बरी करते हुए और सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई का आदेश दिया है।
कोर्ट के इस फैसले के बाद अब नशीद और उनके समर्थक वर्तमान राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। देर रात पुलिस ने जश्न मना रहे नशीद के समर्थकों पर लाठीचार्ज किया और उनपर आंसू गैस के गोले छोड़े। राष्ट्रपति यमीन ने पुलिस प्रमुख को पद से हटा दिया गया है।
नशीद ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए ट्विट किया। उन्होंने लिखा- मैं सभी राजनीतिक बंदियों की तत्काल रिहाई, नागरिक और राजनीतिक अधिकारों की बहाली करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं। राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन अनिवार्य रूप से इस फैसले को मानें और इस्तीफा दें। मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे संघर्ष से बचें और शांतिपूर्ण राजनीतिक क्रियाकलाप में हिस्सा लें।
...