मलाला यूसुफजई को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने किया सम्मानित

Friday, Mar 29, 2024 | Last Update : 03:00 AM IST


मलाला यूसुफजई को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने किया सम्मानित

मलाला यूसुफजई को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के वैश्विक कार्य के लिए सम्मानित किया है। बता दें कि 2014 में मलाला को नोबेल शांति पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
Dec 11, 2018, 11:15 am ISTWorldAazad Staff
Malala Yousafzai
  Malala Yousafzai

नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के उनके वैश्विक कार्य के लिए सम्मानित किया है। 21 वर्षीय मलाला को लड़कियों को 12 साल की मुफ्त, गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित शिक्षा से लैस करने के लिए हार्वर्ड केनेडी स्कूल ने मलाला को गुरुवार को 2018 के ग्लीट्समैन पुरस्कार से नवाजा। मलाला यूसुफजई का जन्म 12 जुलाई 1997 को पाकिस्तान के खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत की स्वात घाटी में हुआ। मलाला को बच्चों के अधिकारों की कार्यकर्ता होने के लिए जाना जाता है।

साल 2007 से मई 2009 तक स्वात घाटी पर तालिबानियों ने खूब आतंक मचा रखा था। तालिबान आतंकियों के डर से लड़कियों ने स्कूल जाना बंद कर दिया था। लेकिन मलाला इन तालिबान आतंकियों से डरी नहीं। मात्र 14 वर्ष की आयु में अक्टूबर 2012 में जब वह पाकिस्तान की स्वात घाटी के अपने स्कूल से लौट रही थीं, तब तालिबान आतंकियों ने उन्हे गोली मार दी थी। जिससे वे बुरी तरह घायल हो गई जिसके बाद से ही मलाला अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियों में आ गई। और आज उन्होंने दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। मलाला अब इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं।

मलाला को कई पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इनमें अंतरराष्‍ट्रीय बाल शांति पुरस्कार, पाकिस्तान का राष्ट्रीय युवा शांति पुरस्कार, नोबेल शांति पुरस्कार शामिल है।  मलाला के 16वें जन्मदिन के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र ने 12 जुलाई को मलाला दिवस के रुप में मनाने की घोषणा की थी।

...

Featured Videos!