मेक्सिको में आया 7.5 तीव्रता का भूकंप

Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 11:50 PM IST


मेक्सिको में आया 7.5 तीव्रता का भूकंप

इस भूकंप से कोई जान मान का नुकसान नहीं।
Feb 17, 2018, 9:23 am ISTWorldAazad Staff
Earthquake
  Earthquake

मेक्सिको की राजधनी मेक्सिको सिटी में आज 7.5 तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इसने दक्षिण मेक्सको के इमारतों को हिला दिया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सवेर्क्षण के अनुसार भूकंप का केंद्र ओक्साना स्टेट से दक्षिण और जमीन से 43 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। इस क्षेत्र में गत सितंबर में भी भूकंप आ चुका है।

भूकंप से अभी तक किसी की कोई जान माल की खबर नहीं है। गौरतलब है कि इससे पहले 19 सितंबर को भी 7.1 तीव्रता का भूकंप मध्य मेक्सिको में आया था जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी।

...

Featured Videos!