Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 06:46 PM IST
ईरान की इराक से लगी पश्चिमी सीमा के निकट सीमावर्ती क्षेत्र में रविवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 दर्ज की गई। भूकंप के ये तेज झटके इराक की राजधानी बगदाद और कई प्रांतों में भी महसूस कए गए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र कसेर शिरिन सीमावर्ती क्षेत्र में रहा। वहीं इराक की सीमा से सेटे ईरान में भूकंप में 170 लोग घायल बताए जा रहे है। हालांकि अभी तक किसी के मौत की पुष्टी नहीं की गई है।
बता दें कि इस भूकंप का केंद्र जमीन से दस किलोमीटर नीचे बताया गया । यह भूकंप उथला था और यह गंभीर क्षति का कारण बन सकता है। इसका असर इराक की राजधानी बगदाद तक महसूस किया गया। स्थानीय प्रशासन ने छह राहत दलों को भूकंप वाली जगह के लिए रवाना कर दिया है। इस क्षेत्र में इससे पहले नवंबर 2017 में भूकंप आया था उस दौरान तकरीबन 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी जबकि बड़ी तादार में लोग घायल हुए थे।
...