Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 11:21 PM IST
लीबिया के पूर्वी बेंघाजी शहर में एक मस्जिद के भीतर किए गए बम विस्फोटों में दो लोगों की मौत हो गई जबकी इस हमले में 55 लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक इस हमले को तब अंजाम दिया गया जह लोग मस्जिद में नमाज अदा कर रहे थे। बता दें कि यहां आए लोग शुक्रवार को हमेशा की तरह मस्जिद में जुमे की नमाज अदा कर रहे थे। तब इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया।
सूत्रों से मिल जानकारी के मुताबिक सेना के एक स्रोत ने बताया कि इस विस्फोटक के लिए मोबाइल का इस्तमाल किया गया जिसके जरिये इस खोफनाक वारदात को अंजाम दिया गया।
...