Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 07:17 AM IST
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा में ने जेरीमी हंट को देश का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया है। जेरीमी हंट ने बोरिस जानसन का स्थान लिया है। बता दें कि बोरिस जानसन यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने (ब्रेग्जिट) के मामले के बाद प्रधानमंत्री के साथ मतभेद होने पर कल अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हंट इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री का जिम्मा संभाल रहे थे । उनकी नियुक्ति पर अनेक नेताआें ने उन्हें बधाई संदेश प्रेषित किए हैं।
बता दें कि हंट ने कहा , “ यह ऐसा समय है जब विश्वभर की निगाहें हमारे देश पर है जो सोच रहें है कि ब्रेग्जिट के बाद हम किस तरह का देश बनने वाले हैं। ”
उन्होंने कहा , ‘‘ मैं यह कहना चाहता हूं कि ब्रिटेन एक भरोसेमंद सहयोगी होगा , एक ऐसा देश जो इस देश के लोगों के लिए मायने रखने वाले मूल्यों के लिए खड़ा होगा और विश्व के लिए मजबूत एवं आत्मविश्वास से भरी आवाज बनेगा। ”
...