नेतन्याहू के खिलाफ मुकदमा चलाने की सिफारिश

Saturday, Sep 14, 2024 | Last Update : 12:32 AM IST


नेतन्याहू के खिलाफ मुकदमा चलाने की सिफारिश

बेंजामिन नेतन्याहू को भ्रष्टाचार के 2 मामलों में आरोपित किया जाए
Feb 14, 2018, 10:39 am ISTWorldAazad Staff
Netanyahu
  Netanyahu

इजरायल  प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू के खिलाफ रिश्वत लेने, धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार जैसे मामलों क जांच के खिलाफ पुलिस ने सिफारिश की है। अब इस मामले को लेकर फैसला अटॉर्नी जनरल पर छोड़ दिया गया है नेतन्याहू पर मुकदमा चले या नहीं

बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए नेतन्याहू ने हॉलीवुड निर्माता आर्नन मिलचन से करीब एक लाख डॉलर की कीमत के तोहफे लिए। इन तोहफों में महंगी शराब और सिगार शामिल था जो प्रधानमंत्री को मिलचन को अमेरिकी वीजा लेने में मदद के बदले दिए गए थे।

इजरायली मीडिया की कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पुलिस ने नेतन्याहू के वकील को बता दिया है कि उन्होंने नेतन्याहू के खिलाफ भ्रष्टाचार के 2 मामलों में केस चलाने की सिफारिश की है। नेतन्याहू पर शक है कि उन्होंने हॉलिवुड प्रड्यूसर एर्नन मिल्चैन और ऑस्ट्रेलियाई अरबपति जेम्स पैकर जैसे अपने अमीर समर्थकों से बेशकीमती सिगार सरीखे महंगे गिफ्ट लिए। पुलिस इन आरोपों की जांच कर रही है।

...

Featured Videos!