Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 05:24 PM IST
इंडोनेशिया की सुंदा खाड़ी में सुनामी की चपेट में आकर 281 लोगों की मौत हो गई। जबकि 1000 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है। आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सुनामी स्थानीय समयानुसार शनिवार रात करीब 9:30 बजे आई। इससे उठी 50 से 65 फीट ऊंची लहरों ने तटीय इलाकों में तबाही मचा दी। सुनामी से प्रभावित इलाकों में पैंनदेंगलैंग, सेरांग, और दक्षिण लाम्पुंग के इलाके शामिल हैं। सुत्रों के मुताबिक सुनामी में दर्जनों इमारतें और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जबकि समुद्र में मौजूद कई नावें लापता बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई हैं।
जानकारी के मुताबिक सुमात्रा के दक्षिणी लामपुंग और जावा के सेरांग और पांदेलांग इलाके में सुनामी का सबसे ज्यादा असर पड़ा। क्रेकाटोआ में ज्वालामुखी फटने के बाद यहां भयंकर तबाही मची है। कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। तो कई लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मौत का आंकड़ा और भी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया में सबसे ज्यादा भूकंप और सुनामी की चपेट में आता है इंडोनेशिया। यहां 2004 में 9.1 की तीव्रता से भूकंप और सुनामी ने कहर ढाया था। जिसमें 2 लाख 30 हजार से भी ज्यादा लोग मारे गए थे।
जिस ज्वालामुखी को इस सुनामी का कारण बताया जा रहा है वो जुलाई से लावा उगल रहा था, और इसके फटने की आशंका जताई जा रही थी। बता दें िक इस आपदा की घड़ी में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका दुख की इस घड़ी में इंडोनेशिया के साथ खड़ा है।
...