पाकिस्तान: इमरान खान ने पीएम पद की ली शपथ

Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 05:37 PM IST


पाकिस्तान: इमरान खान ने पीएम पद की ली शपथ

इमरान खान के शपथ ग्रहण समाहरोह का आरंभ आज सुबह 9.15 पर शुरु हुआ।
Aug 18, 2018, 11:53 am ISTWorldAazad Staff
Imaran Khan
  Imaran Khan

पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ के चीफ इमरान खान ने आज पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की। शनिवार उन्होने एवान-ए-सदर (राष्ट्रपति भवन), इस्लामाबाद में बतौर प्रधानमंत्री इस पद को सम्भालने की शपथ ग्रहण की। शनिवार को उनके शपथ ग्रहण समाहरोह के दौरान कई बड़ी हस्तियां भी सामिल हुई। इसमें नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम और अभिनेता जावेद शेख जैसी हस्तियां शामिल है। इस समाहरोह में देश-विदेश से भी मेहमान पहुंचे है।

जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली की कुल 336 सीटों पर चुनाव कराए गए थे। जिसमें बहुमत साबित करने के लिए 173 सीटों की जरूरत थी। इमरान खान ने बहुमत से तीन सीटें ज्यादा हासिल की थी।  बहरहाल इस जीत के साथ ही पीटीआई पार्टी के पीएम उम्मीदवार इमरान खान अब पाकिस्तान के 22 वें प्रधानमंत्री बन गए हैं।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में सबसे ज्यादा सीट इमरान खान की पार्टी को मिली थी। हालांकि इसके बाद भी इमारान की पार्टी को असेंबली में बहुमत साबित करने की खबर आने लगी थी लेकिन नेशनल असेंबली नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर ने ऐलान किया कि 65 वर्षीय इमरान (तहरीक-ए-इंसाफ) को 176 वोट मिले जबकि शहबाज शरीफ (PML-N) को 96 वोट मिले। इसके साथ ही इमरान खान का पीएम बनना तय हो गया।

बहरहाल शपथ ग्रहण समाहरोह के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। अतिथियों को इस समाहरोह में कार्ड के साथ ही प्रवेश करने की इजाजत दी गई है।इसके अलावा बैग, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आदि अंदर ले जाने पर रोक लगाई गई है।

...

Featured Videos!