अमेरिका के हवाई द्वीप में 24 घंटे में 250 बार आया भूकंप, ज्‍वालामुखी में हुआ विस्‍फोट

Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 07:09 AM IST


अमेरिका के हवाई द्वीप में 24 घंटे में 250 बार आया भूकंप, ज्‍वालामुखी में हुआ विस्‍फोट

अमेरिका के हवाई प्रांत के सबसे बड़े द्वीप पर शनिवार को भूकंप के कई तेज झटके महसूस किए गए।
May 5, 2018, 8:57 am ISTWorldAazad Staff
Earthquake
  Earthquake

अमेरिका में हवाई द्वीप में 24 घंटे में भूकंप के 250 से ज्यादा झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर उनकी अधिकतम तीव्रता 5 मापी गई।भूकंप के  बाद वहां का किलाऊ ज्वालामुखी शुक्रवार को फट गया। ज्वालामुखी से लगातार लावा और राख निकलने से आस-पास के करीब दो हजार लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जना पड़ा है।

हवाई ज्वालामुखी ऑब्जर्वेटरी ने गुरुवार को ज्वालामुखी फटने की पुष्टि की थी। हवाई नेशनल गार्ड के जवान वहां फसे लोगों को निकालने में जुटे हुए हैं।

बता दें कि ज्वालामुखी की चपेट में 4000 एकड़ जमीन आ चुकी है। खतरे के कारण ज्वालामुखी से लगा नेशनल पार्क बंद कर दिया गया है। वहीं विस्फोट होने से क्षेत्र के करीब 1,700 लोगों को इलाके को छोड़कर जाने को मजबूर होना पड़ा है।

बीते कुछ दिनों से भूकंप के कई झटकों के बाद ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण का कहना है कि सबसे गंभीर भूकंप के झटके की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर पांच मापी गई। एजेंसी ने कहा कि यह झटका गुरुवार (3 मई) सुबह आया और महज आधा घंटे के भीतर दो अन्य भूकंप के झटकों ने इलाके को हिला कर रख दिया। इनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.5 व 2.7 मापी गई।

...

Featured Videos!