जर्मनी की एंजेला मर्केल को पार्टी को दिया गया चौथा कार्यालय

Friday, May 17, 2024 | Last Update : 09:07 AM IST

जर्मनी की एंजेला मर्केल को पार्टी को दिया गया चौथा कार्यालय

इस्लाम विरोधी, आव्रजन विरोधी ‘अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी’ (एएफडी) पार्टी ने करीब १३ प्रतिशत वोट हासिल किया और वह जर्मनी की तीसरी सबसे मजबूत पार्टी के रूप में उभरी।
Sep 25, 2017, 1:09 pm ISTWorldAazad Staff
German Elections
  German Elections

रविवार को जर्मनी का चांसलर एंजेला मर्केल ने देश के आम चुनाव में जीत हासिल की। इस जीत के बाद एंजेला मर्केल का चौथा कार्यालय पक्का हो गया है। इनके पार्टी के विरोधी धुर दक्षिणपंथी पार्टी को भी कार्यालय में प्रवेश मिल गया है। एग्जिट पोल से यह बात सामने आई है कि मार्केल ने अपनी कंज़र्वेटिव गठजोड़ सरकार के साथ करीबन ३३% मत हासिल किया है। वहीं मार्केट के निकटतम प्रतिद्वंदी सोशल डेमोक्रेटिक और उनके उम्मीदवार मार्टिन शूज मतदान में दूसरे नंबर पर रहे। जिन्होंने २० से २१ प्रतिशत मत हासिल किया। अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी ३०% मत हासिल किए।

 

...

Featured Videos!