न्यूयॉर्क के एक अपार्टमेंट में लगी आग, 12 लोगों की मौत, कई घायल

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 12:52 PM IST

न्यूयॉर्क के एक अपार्टमेंट में लगी आग, 12 लोगों की मौत, कई घायल

ब्रोन्क्स स्थित एक अपार्टमेंट में आग लगने 12 लोगों की मौत हो गयी है जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
Dec 29, 2017, 11:38 am ISTWorldAazad Staff
Fire
  Fire

अमेरिका के न्यूयॉर्क में ब्रोन्क्स स्थित एक अपार्टमेंट के पांच मंजिली इमारत के तीसरी मंजिल में गुरुवार शाम सात बजे आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई है  वहीं इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। घटनास्थल पर पहुंचे 160 दमकलों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।

बता दें कि आग लगने की घटना में अपार्टमेंट के बाहरी हिस्सों को अधिक नुकसान नहीं पहुंचा है। वहीं आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी हैं, हालांकि आग पहली मंजिल पर लगी और तेजी से तीसरी मंजिल तक फैल गयी।

मौके का जायजा लेने पहुंचे न्यूयॉर्क के मेयर बिल डे ब्लासिओ ने कहा, ‘‘मैं बड़े दुख के साथ बता रहा हूं कि एक साल के बच्चे सहित न्यूयॉर्क के 12 लोग मारे गये हैं।’’ अधिकारियों ने बताया कि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं और अपने जीवन के लिए लड़ रहे हैं।

मेयर ने कहा, ‘‘आशंका है कि हम और कुछ लोगों को खो देंगे।’’ उन्होंने बताया कि मरने वालों की उम्र एक वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक है। प्रभावित इमारत के लोगों को पास स्थित स्कूल की इमारत में रखा गया है।

...

Featured Videos!