Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 06:06 AM IST
कैलिफोनिंया के जंगलों में रविवार से लगी भीषण आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। इस जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए ८ हजार से अधिक दमकल कर्मी जुटे है। ७६ हैटेयर जल-कर ख़ाख हो चुका है। इस आग के कारण ३५ हजार घर छतीग्रस्त हो चुके है जिसके कारण हजारों लोग बेघर हो चुके है। वहीं हादसे में लोग क्षतीग्रसत ना हो इसके लिए अब तक २५ हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है।
वहीं अमेरिकी मौसम विभाग नें सप्ताह के अंत तक ८० कीलोमीटर प्रती घंटा की रफ्तार से हवाए चलनें की संभावना जताई है। बहरहाल कैलिफोनिंया में आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
...