म्यांमार में आया 6.0 की तीव्रता का भूकंप

Sunday, May 05, 2024 | Last Update : 09:00 PM IST


म्यांमार में आया 6.0 की तीव्रता का भूकंप

म्यामांर में भूकंप के झटकों का केंद्र बागो क्षेत्र के फ्यू शहर से पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में 27.3 किलोमीटर की दूरी पर था।
Jan 12, 2018, 10:39 am ISTWorldAazad Staff
earthquake
  earthquake

गुरुवार देर रात केंद्रीय म्यांमार में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप रिक्टर स्केल पर 6.0 की तीव्रता पर मापा गया है। बहरहाल इस भूकंप से फिलहाल किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप का केंद्र पीयू कस्बे से 40 किमी पश्चिम में है। इसके बाद इलाके में तीन हल्के आफ्टरशॉक्स भी महसूस किए गए।

गौरतलब है कि म्यांमार की धरती अक्सर भूकंप के झटकों से हिलती रहती है। वर्ष 2016 में म्यांमार के मध्यवर्ती इलाको में 6.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसका असर भारत, बांग्लादेश और थाईलैंड में देखने को मिला था।वर्ष 2016 में आए भूकंप के झटकों ने म्यांमार को काफी नुकसान पहुंचाया था. देश में दर्जनों इमारतें क्षतिग्रस्त हुई थी, जिसमें  प्राचीन शहर बागान के कई प्रसिद्ध मंदिर भी शामिल थे।

...

Featured Videos!