पाकिस्तान-अफगानिस्तान में भूकंप के झटके

Friday, Apr 26, 2024 | Last Update : 01:00 AM IST

पाकिस्तान-अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके

भूकंप के कारण दहशत में घरों से बाहर निकले लोग
May 9, 2018, 10:24 am ISTWorldAazad Staff
Earthquake
  Earthquake

पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान में आज सुबह आठ बजकर पच्चीस मीनट पर भू‍कंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के ये झटके लगभग 15 से 20 सेकंड तक महसूस किए गए। रिएक्‍टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 दर्ज की गई। इस्‍लामाबाद, पेशावर, नौशेरा और कोहाट में भूकंप के तेज झटके लोगों ने महसूस किए, जिससे वे सहम गए। भूकंप के झटके महसूस करने के बाद काफी लोग घरों से बाहर आ गए। मिली जानकारी के मुताबिक  भूकंप से किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

भूकंप का केंद्र पाकिस्तान से करीब 18 किलोमीटर दूर थाल बताया जा रहा है। हालांकि एहतियातन लोगों को घर से बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है। बताया जाता है कि वहां रुक रुककर भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।

भूकंप के दौरान इन बातों का रखे खयाल -

- बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें.
- कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं. इससे भूकंप का ज्यादा असर होगा.
-अगर आप गाड़ी या कोई भी वाहन चला रहे हो तो उसे फौरन रोक दें.
- वाहन चला रहे हैं तो बिल्डिंग, होर्डिंग्स, खंभों, फ्लाईओवर, पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें.
-भूकंप आने पर तुरंत सुरक्षित और खुले मैदान में जाएं. बड़ी इमारतों, पेड़ों, बिजली के खंभों से दूर रहें.
- भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे, ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं ताकि इनके गिरने से चोट न लगे.
- टेबल, बेड, डेस्क जैसे मजबूत फर्नीचर के नीचे छिप जाएं.

...

Featured Videos!