ईरान-इराक सीमा पर तेज भूकंप के झटके अबतक 200 से ज्यादा की मौत

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 03:58 AM IST

ईरान-इराक सीमा पर तेज भूकंप के झटके अबतक 200 से ज्यादा की मौत

इराक-ईरान सीमा पर 7.3 तीव्रता का भूकंप, 200 से ज्यादा की मौत हजारों घायल
Nov 13, 2017, 1:09 pm ISTWorldAazad Staff
Earthquake
  Earthquake

इराक-ईरान सीमा पर रविवार रात करीब 1 बजे 7.3 तीव्रता के भूकंप में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। मरनेवालों की संख्या 200 से अधिक बताई जा रही है। वहीं 1900 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। इन आंकड़े के बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है।  भूकंप प्रभावितों के लिए ईरन बचाव कार्य में जुट गई है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

तीव्र भूकंप के झटके से लोग अभी भी दहशत में है। प्रांत में आपात राहत शिविर स्थापित कर दिया गया है। जिसकी मदद से ज्यादा से ज्यादा लोगों का ईलाज किया जा सके।

भूकंप का केंद्र ईरान सीमा के पास हालज्बा क्षेत्र में 33.9 किलोमीटर की गहराई में रहा। भूकंप की तीव्रता इतनी अधित थी कि इसका असर तुर्की, इजरायल और कुवैत में महसूस किया गया। इस भूकंप की वजह से ईरान के 20 से अधिक गांव अब तक नष्ट हो चुके है।

...

Featured Videos!