Saturday, Mar 01, 2025 | Last Update : 04:52 AM IST
वाशिंगटनः अमरीका के कैरेबियन आइलैंड पर मंगलवार शाम जोरदार भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.8 मापी गई।इसके झटके जॉर्ज टाउन से 307 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम दिशा में साइमन द्वीपसमूह पर दर्ज किया गया।
प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने अमरीकी वर्जिन आईलैंड्स और प्यूर्टो रिको में सुनामी के लिए चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही USGS ने भूकंप केंद्र से 1,000 किमी की दूरी तक के तटीय क्षेत्रों पर सुनामी लहरों को लेकर भी चेतावनी जारी की है। जानकारी के मुताबिक, भूकंप का हल्का झटका होन्दुराज के उत्तर स्थित मैक्सिकन स्टेट ऑफ क्विन्टाना रू में भी महसूस किया गया।
...