Sunday, Jan 11, 2026 | Last Update : 06:17 PM IST
चीन ने नेपाल के लिए तिब्बत से होकर जाने वाला हाईवे खोल दिया है। यह हाईवे शिगेज शहर और शिगेज हवाई अड्डे के बीच स्थित है। इस हाईवे की लंबाई लगभग ४० किलोमीटर है। इस हाईवे को १५ सितंबर को साधारण लोगों के लिए खोल दिया गया है। इस हाईवे का छोटा सा भाग नेपाल सीमा के साथ लगता है। मीडिया में आई खबर के अनुसार चीन के विशेषज्ञ कहते हैं कि इस हाईवे को खोलने से बीजिंग दक्षिण एशिया में आसानी से प्रवेश कर सकता है।
ग्लोबल टाइम के विशेषज्ञ कहते हैं कि इस हाईवे के खुलने से चीन दक्षिण एशिया में व्यापार कर सकता है। इसके अलावा रक्षा के संदर्भ में भी चीन अपनी पहुंच बड़ा सकेगा। चीन के अफसरों का कहना है कि अगर भारत साथ दे तो वह नई दिल्ली तक एक व्यापारिक गलियारा बना सकते हैं।
...