Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 07:33 AM IST
कोल्ड ड्रिंक्स की सबसे बड़ी कंपनी कोका कोला पहली बार एल्कोहलिक ड्रिंक को लॉन्च करने जा रही है। एल्कोहलिक ड्रिंक एक तरह की जापानी ड्रिंक्स है। जो जौ और आलू के फर्मेंनटेशन से तैयार की जाएगी। अब तक कोल्ड ड्रिंक, डाइट कोक, कैफीन फ्री कोक,जीरो सुगर कोक और कोका कोला चेरी जैसे प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी पहली बार किसी एल्कोहलिक ड्रिंक को बाजार में उतारने जा रही है।
हालांकि खबरों की माने तो कोका कोला एल्कोहलिक ड्रिंक को फिलहाल जापान में ही लांच किया जाएगा। ये जापानी बाजार में उपलब्ध होगा। ये ड्रिंक जापान के आईलैंड क्यूशु में मिलेगा। 350 एमएल की कीमत करीब 94 रुपए होगी।
जापान के बाजार में कोका कोला कई तरह के प्रयोग करती है। जापान में औसतन हर साल कोका कोला 100 प्रोडक्ट औसतन उतारती है।
इनमें से कई प्रोडक्ट विदेशों में लॉन्च नहीं किए जाते हैं। कंपनी 1970 में वाइन के कारोबार में उतरी थी। इस प्रोडक्ट को दूसरे देशों में उतारा जाएगा या नहीं इस पर कंपनी की तरफ से कोई साफ बयान नहीं है। बहरहाल कंपनी को उम्मीद है कि लोग उसके इस प्रोडक्ट को पसंद करेंगे।
...