Tuesday, Jan 28, 2025 | Last Update : 07:27 AM IST
न्यूजीलैंड में क्राइस्टचर्च की अल नूर मस्जिद में शुक्रवार दोपहर की नमाज के दौरान अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की। इस गौलीबारी में ९ लोगों की मौत हो गई है जबकि ५० लोग घायल बताए जा रहे है। पुलिस हमलावरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है जो अब भी सक्रिय है। शहर को लॉकडाउन कर दिया गया है, यानी कोई भी व्यक्ति शहर के अंदर या शहर से बाहर नहीं जा सकता।
पुलिस ने बयान में कहा कि क्राइस्टचर्च में एक हमलावर सक्रिय है जिसके कारण हालात गंभीर हैं। वहीं खबरों की माने तो एक मस्जिद में कई लोगों की मौत हुई है और एक अन्य को खाली कराया गया है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त मस्जिद में यह घटना हुई, उस समय बांग्लादेश की क्रिकेट टीम भी वहां मौजूद थी। बांग्लादेश की क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड में एक टेस्ट मैच खेलना है।
चश्मदीदों की मानें तो हमलावर काले कपड़े पहने हुए हैं और वह सिर पर हेलमेट लगाए हुए था। उसके पास स्वचालित हथियार है, जिससे वह फायरिंग कर रहा था। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने आज की कार्रवाई को एक कालादिन बताया है। उन्होंने बताया कि एक हमलावर को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रधानमंत्री अभी वेलिंगटन जाएंगी जहां पर वे एक उच्चस्तरीय बैठक में शामिल होंगी। खबरों की माने तो अभी भी हमलावरों मस्जिद में मौजूद है। पुलिस ने इलाके को पुरी तरह से घेर लिया है और आम लोगों को फिलहाल यहां आने से रोका जा रहा है।
...