चीन का सबसे पहला AI न्यूज एंकर: आखिर कौन है यह

Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 06:12 PM IST

चीन का सबसे पहला AI न्यूज एंकर: आखिर कौन है यह

चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने अपनी ही ब्रेकिंग न्यूज में इस AI न्यूज एंकर के डेब्यू की खबर दी. यह AI न्यूज एंकर खबरें पढ़ सकता है और इसकी आवाज इंसानों जैसी ही है.
Nov 9, 2018, 4:08 pm ISTWorldAazad Staff
News Anchor
  News Anchor

तकनीकी की दुनिया में चीन कब कौन सा कारनामा कर जाए, किसी को अंदाजा नहीं होता. आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में हर बड़े देश काम कर रहे हैं. इसी क्रम में चीन में पहले आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी युक्त न्यूज एंकर ने अपना डेब्यू किया है. ये दुनिया का पहला AI न्यूज एंकर है. चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने अपनी ही ब्रेकिंग न्यूज में इस AI न्यूज एंकर के डेब्यू की खबर दी. इस एंकर ने अपने इन्ट्रो में कहा कि वो दुनिया के सबसे बड़ी जनसंख्या वाले देश के कोने-कोने से हर वक्त न्यूज इकट्ठा करेगा और उन्हें जानकारी देने के लिए सातों हफ्ते और चौबीसों घंटे काम करेगा.

शिन्हुआ के एक एंकर कियू हाओ के डिजिटाइड वर्जन सा दिखने वाले इस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस युक्त एक लाल टाई के साथ सूट पहन रखा था. एंकर थोड़ा मानवीय दिखे, इसके लिए उसमें सिर हिलाने, पलकें झपकाना और भौंहे उठाने जैसे मूवमेंट डाले गए हैं. इस एंकर ने अपने डेब्यू में कहा, 'मैं 365 दिन, 24 घंटे आपके साथ रह सकता हूं. इतना ही नहीं मुझे कॉपी करके दूसरी जगहों से न्यूज इकट्ठा करने के लिए भेजा जा सकता है. शिन्हुआ ने इंग्लिश में न्यूज पढ़ने के लिए भी एक दूसरा AI न्यूज एंकर लॉन्च किया है. उसे शिन्हुआ के ही दूसरे एंकर झांग झाओ के रूप में बनाया गया है. इस एंकर ने कहा कि वो लोगों को नया न्यूज एक्सपीरियंस अनुभव कराने के लिए उत्साहित है.

इस नई AI टेक्नोलॉजी को शिन्हुआ और चीन के सर्च इंजन सोगू ने मिलकर बनाया है. इन डिजिटल एंकरों को मशीन लर्निंग के जरिए डेवलप किया गया. इनमें फेसियल मूवमेंट और वॉइस स्टिमुलेशन डाले गए. इन्हें असली एंकरों की तरह की भाव-भंगिमाएं दी गईं. इन एंकरों ने चीन के एनुअल वर्ल्ड इंटरनेट कॉन्फ्रेंस में डेब्यू किया. इस कॉन्फ्रेंस में चीन के तकनीकी में भविष्य को लेकर चर्चा होती है. चीन के फ्यूचर प्लान्स को शोकेस किया जाता है.

...

Featured Videos!