Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 04:31 AM IST
पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद (जेइएम) प्रमुख और पठानकोट आतंकी हमले का मास्टर माईट अजहर को यूएन द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित करार करने के मामले में एक बार फिर से रोक लगा दी है। चीन ने अजहर को वैश्विक आतंकवादी सूची में डालने से पहले ये कह कर खारिज कर दिया कि इस पर आम सहमती नहीं बन पाई है।
सुरक्षा परिसर के स्थाई परिसर होने के नाते चीन ने अजहर पर प्रतीबंध लगाने के मामले में भारत के प्रयास को सुरक्षा परिसर में चीन ने बार बार अपने वीटों का इस्तमाल किया है। अजहर को वैश्विक आतंकवादी सूची में डालने के लिए चीन ने इसे अगस्त तक बढ़ा दिया था।
चीन द्वारा हाल में लगाई गई तकनीकी रोक की अवधी गुरुवार को खत्म हुई जिसे एक बार फिर से चीन ने बढ़ा दिया है। वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमें अभी भी उम्मीद है कि इस बात को समझा जायेगा कि संकीर्ण उद्देश्यों के लिए आतंकवाद को आश्रय देना अदूरदर्शिता पूर्ण होगा।
...