Tuesday, Jan 28, 2025 | Last Update : 08:02 AM IST
चीन के यीमा शहर में गैस संयंत्र के कारखाने में शुक्रवार एक बड़ा हादसा हो गया। गैस संयंत्र के कारखाने में विस्फोट की खबर सामने आई है। जिसमें १० लोगों की मौत हो गई है जबकि १९ लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे है।
वहीं इस हादसे में पांच लोगों के लापता होने की भी बात कहीं जा रही है।जानकारी के मुताबिक यह घटना शुक्रवार शाम ६ बजे के करीब हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
स्थानीय सरकार ने कहा कि विस्फोटक पदार्थों के टैंकर के कारण विस्फोट नहीं हुए। सूत्रों से मिलली जानकारी के मुताबिक हादसे के दौरान “आवाज बहुत तेज थी और हवा में आग का गोला और धुएं का गुबार उठता दिखा।” इतना ही नहीं कांच टूटने की वजह से बाहर मौजूद लोगों को भी चोटें आईं। हालांकि घटना के कारणों की जांच जारी की जा रही है।
हेनन गैस कंपनी लिमिटेड के यीमा गैस संयंत्र की स्थापना १९९७ में हुई थी। यहां १,२०० से अधिक कर्मचारी काम करते हैं।
...