Wednesday, Dec 25, 2024 | Last Update : 06:32 PM IST
ब्रिटिश एयरवेज के ४ हजार पायलट हड़ताल पर चले गए है। पायलटों की हड़ताल के कारण ब्रिटिश एयरवेज ने अपनी १५०० से ज्यादा उड़ानों को रद्द कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार को वेतन विवाद को लेकर पायलट हड़ताल पर रहेंगे।
बताया जा रहा रहा है कि एयरलाइन के १०० साल के इतिहास में यह सबसे बड़ी हड़ताल मानी जा रही है इस हड़ताल से लगभग २ लाख ८० हजार लोग प्रभावित होंगे। वहीं इस हड़ताल के कारण करीब ८० मिलियन पाउंड यानी की ७०४ करोड़ रु. का नुकसान होगा। जानकारी के ,लिए बता दें कि न्यूयॉर्क, दिल्ली, हॉन्गकॉन्ग और जोहानेसबर्ग की सभी उड़ानें प्रभावित हुई हैं। कंपनी ने यात्रियों से कहा है कि अगर आपकी फ्लाइट रद्द हो गई है तो एयरपोर्ट पर न जाएं।
ब्रिटिश एयरलाइन पायलट एसोसिएशन (बीएएलपीए) ने २३ अगस्त को ही हड़ताल की घोषणा कर दी थी। वेतन और भत्तों में कटौती के विवादों के बाद पायलटों ने हड़ताल का निर्णय लिया। तब एएलपीए ने कहा था कि नौ और १० सितंबर को पायलट हड़ताल पर रहेंगे। इतना ही नहीं, बी.ए.एल.पीए ने एयरलाइन के व्यवहार को गैर-जिम्मेदराना भी बताया।
...