Thursday, Oct 03, 2024 | Last Update : 06:59 PM IST
अमेरिका के फ्लोरिडा में बोइंग ७३७ विमान रनवे से फिसलकर फ्लोरिडा नदी में जा गिरा। इस विमान में १३६ लोग सवार थे। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। नेवल एयर स्टेशन जैक्सनविले की ओर से बताया गया है कि हादसा लैंडिग के वक्त हुआ। ये विमान क्यूबा से आ रहा था।
मिली जानकारी के मुताबिक लैंडिंग के दौरान अचानक विमान का संतुलन गड़बड़ा गया और वह फिसलकर हडसन नदी में जा गिरा। बहरहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है वहीं खबरों की माने तो विमान में सवार सभी १३६ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
...