बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में अब नहीं मिलेगा आरक्षण

Friday, Nov 15, 2024 | Last Update : 10:20 AM IST

बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में अब नहीं मिलेगा आरक्षण

‘‘डीयू (ढाका युनिवर्सिटी) में 5000 से अधिक प्रदर्शनकारी मौजूद थे।
Apr 13, 2018, 2:18 pm ISTWorldAazad Staff
Sheikh Hasina
  Sheikh Hasina

बांग्लादेश में विशेष समूहों के लिए आरक्षित नौकरियों वाली विवादित नीति के खिलाफ देश भर में हजारों छात्रों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद इसे वापस ले लिया गया है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने गुरुवार को संसद में घोषणा की है कि आरक्षण की प्रणाली को समाप्त कर दिया जाएगा क्यों की छात्र इसे नहीं चाहते। हालांकि उन्होने कहा कि सरकार विकलांग और पिछड़े हुए अल्पसंख्यक के लिए विषेश प्रकार की व्यवस्था करने की भी बात कही हैं। गौरतलब है कि बांग्लादेश में अभी सरकारी नौकरियों में से 56% पोस्ट आरक्षित हैं।

बता दे कि बीते दिनों बांग्लादेश में हजारों की संख्या में लोग आरक्षण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लोगों पर रब्बर की गोलियां और आंसू गैस छोड़े थे। जिसके तहत 100 से भी ज्यादा लोग घायल हुए थे।

पिछले लगभग एक दशक से देश की सत्ता पर काबिज प्रधानमंत्री शेख हसीना के लिए यह सबसे बड़ा प्रदर्शन था। ढाका में प्रदर्शनकारी छात्रों ने मुख्य सड़कों को जाम कर दिया और बड़ी तादाद में ढाका विश्वविद्यालय की तरफ बढ़े। इससे राजधानी में यातायात व्यवस्था चरमरा गयी।

...

Featured Videos!