अफ़ग़ानिस्तान: काबुल में आतंकी हमला, 43 लोगों की मौत

Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 12:06 AM IST

अफ़ग़ानिस्तान: काबुल में आतंकी हमला, 43 लोगों की मौत

15 घंटों तक चलेगा रेस्क्यू ऑपरेशन
Jan 22, 2018, 12:17 pm ISTWorldAazad Staff
Terrorist
  Terrorist

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित काबुल्स इंटरकॉन्टिनेंटल होटल में आतंकवादियों ने हमला किया है जिसमें अब तक 43 लोगों की जान जा चुकी है। आतंरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि हमलावर तीन आतंकियों को मार गिराया है, जबकि 41 विदेशी नागरिकों सहित 126 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। इस होटल से अफ़ग़ानिस्तान के सैनिकों ने 160 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।  होटल को अपने नियंत्रण में लेने के लिए अफ़ग़ानिस्तान के सुरक्षा बलों को रात भर मशक्कत करनी पड़ी। होटल में उसके 42 सदस्य थे। इसमें से कुछ विदेशी भी थे। इनमें से 18 अब भी ग़ायब हैं और पांच लोगों के मरने की आशंका है।

हमला शनिवार रात करीब 9 बजे से शुरू हुआ जब हमलावर काबुल के इंटरकॉन्टिनेंटल होटल की किचन में जबरदस्ती घुस गए और वहां मौजूद स्टाफ और लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों और स्पेशल फोर्सेज ने इमारत की घेराबंदी कर दी गई । मौके पर एम्बुलेंस और धमकल की गाड़ियों को बुला लिया गया, ताकि घायलों को अस्पताल ले जाने में कोई देरी ना हो । बहरहाल घायलों को बाहर लाने का कार्य जोरो पर है।

गौरतलब है कि तालिबान ने इस होटल को 2011 में भी निशाना बनाया था. इस हमले के पीछे भी उसी का हाथ बताया जा रहा है। शनिवार को स्थानीय समय रात नौ बजे होटल के छठे तले से बंदूकधारियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी। उस वक़्त होटल में लोग डिनर कर रहे थे।

...

Featured Videos!