रूस में आतंकी हमला 19 की मौत, 40 से ज्यादा घायल

Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 07:00 PM IST


रूस में आतंकी हमला 19 की मौत, 40 से ज्यादा घायल

रूस के कब्ज़े वाले क्रीमिया के एक टेक्निकल कॉलेज में हुई गोलीबारी में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है जबकि 40 लोग इस हमले में घायल हुए हैं। 18 साल के एक छात्र ने दूसरे छात्रों पर लगातार गोलियां बरसाई और अंत में खूद को भी गोली मार लिया।
Oct 18, 2018, 2:06 pm ISTWorldAazad Staff
Crimea college
  Crimea college

क्रीमिया के एक टेक्निकल कॉलेज में बुधवार को आतंकी हमले के दौरान 19 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए। इस हमले की जानकारी रूसी कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने दी है। जानकारी के मुताबिक ये हमला दोपहर करीब 12 बजे हुआ।

सूत्रों के मुताबिक रूसी जांच समिति ने बताया कि पूर्वी क्रीमिया के क्रेच शहर के टेक्निकल कॉलेज में 18 वर्षीय छात्र व्लादिस्लाव रोसिल्याकोव ने इस हमले को अंजाम दिया। उसे सुरक्षा कैमरों की फुटेज में बंदूक के साथ देखा गया है। जांच एजेंसी के अनुसार इस छात्र ने कॉलेज में घुस कर लोगों पर गोलियां बरसानी शुरु कर दी जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए। हालांकि इस छात्र ने अंत में खुद को भी गोली मारकर जान दे दी।

पहले इस हमले को आतंकी हमला बताया जा रहा था लेकिन अब इसे ‘सामूहिक हत्या’ करार दे कर जांच के आदेश दे दिए गए है। जांच एजेंसी के मुताबिक छात्र इसी कॉलेज के चौथे वर्ष का विद्यार्थी था। उसका शव कॉलेज के प्रथम तल में लाईब्रेरी के पास मिला। रूसी सरकार ने इस विदारक घटना पर तीन दिन का शोक घोषित किया है।

...

Featured Videos!