Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 06:57 AM IST
पनामा पेपर मामले में पाकिस्तान की एक अदालत ने गुरुवार को 67 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को दोषी करार देते हुए गिरफ्तारी का वॉरंट जारी कर दिया है। नवाज़ शरीफ को भ्रष्टाचार के दो मामलों में दोषी पाया गया है।
नवाज़ शरीफ लंदन में अपनी बीमार पत्नी कुलसुम के पास है जहां उनका कैंसर का इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक बचाव पक्ष के वकील एक ज़ाफिर खान ने एक समाचार एजेंसी को जानकारी देते हुए कहा कि एकाउंटेबिलिटी कोर्ट ने कथित भ्रष्टाचार के दो मामलों में नवाज शरीफ के खिलाफ ज़मानती वॉरंट जारी किया है, और सुनवाई को 3 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है।
गौरतलब है कि नवाज़ शरीफ के परिवार के खिलाफ भी भ्रष्टाचार व बेनामी संपत्ति के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा चल रहा है।
...