Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 04:11 AM IST
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज से 12 दिवसीय एशिया यात्रा की शुरुआत करेंगे। इस यात्रा को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप की पहली एशिया यात्रा है जो 12 दिनों की है। इस यात्रा का मकसद पुराने संबधों को मजबूत करना है और नए संबंधों को आगे बढ़ाना है।
ट्ररंप इस यात्रा के दौरान जापान, दक्षिण कोरिया, चीन, वियतनाम और फिलीपीन जाएंगे। इस यात्रा को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में नए संबंधों को बढ़ाने की कोशिश करने के तौर पर देखा जा रहा है।
वहीं उत्तर कोरिया में ट्रंप का दौरा परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए अंतरराष्ट्रीय संकल्प मजबूत करने से है। इसके साथ ही ट्रंप का उद्देश इस यात्रा के दौरान निष्पक्ष एवं परस्पर व्यापार और आर्थिक गतिविधियों के जरिए अमेरिका को समृद्ध बनाना की ओर है।
...