Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 05:28 PM IST
अमेरिका की दिग्गज ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेज़न ने मंगलवार को शेयर बाजार में तहलका मचा दिया। अमेज़न मंगलावार को ट्रिलियन डॉलर यानी एक खरब डॉलर का आंकड़ा छूने वाली अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई। एप्पल' को 1 ट्रिलियन डॉलर के माइलस्टोन तक पहुंचने में करीब 38 साल लगे थे। वहीं अमेज़न ने सिर्फ 21 सालों में ये मुकाम हासिल किया है। बहरहाल एप्पल कंपनी अभी भी नंबर वन पर बनी हुई है।
अमेज़न का शेयर मंगलवार को 2% तेजी के साथ 2050.50 डॉलर पर पहुंच गया। इस बढ़त से मार्केट वैल्यू में इजाफा हुआ। ज्ञात हो कि एपल दो अगस्त को 1 ट्रिलियन डॉलर की पहली अमेरिकी कंपनी बनी थी। अमेजन का मार्केट कैप एपल से 9900 करोड़ डॉलर कम है। इस साल अमेज़न ने शेयर स्टॉक मार्केट में करीब 75 फीसदी की उछाल हासिल की और कंपनी के बाजारी पूंजीकरण में करीब 435 अरब डॉलर का इजाफा किया।
अमेजन को उसके मालिक जैफ बेजॉस ने शुरुआत में किताबें बेचने वाली कंपनी के तौर पर शुरू किया था। आज की तारीख में वो दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप पर आते है। बता दें कि बेजॉस अमेरिका की नामचीन समाचार पत्र द वॉशिंगटन पोस्ट के मालिक भी हैं।
...