Saturday, Mar 01, 2025 | Last Update : 10:53 AM IST
भारतीय मुल के रहने वाले अक्षय रुप्रेला ने ब्रिटेन में सबसे युवा करोड़पती का खिताब अपने नाम कर लिया है। मात्रा १९ साल की उम्र में अक्षय रुप्रेला ने १ साल के अंदर अपनी गिनती करोड़पतियों में दर्ज करा ली है। ये मुकाम रीयल एस्टेट के दम पर हासिल की है।
अक्षय रुप्रेला ने doorsteps.co.uk नाम की एक वेबसाइट को १६ महीने पहले शुरु किया था। इनकी वेबसाईट को लोगों ने काफी सराया। लगातारा मिलती तरक्की से आज इस वेवसाई को १८वीं सबसे बड़ी एस्टेट एजेंसी में गीना जा रहा है।
अक्षय रुप्रेला ने आज से १६ महीने पहले अपने रिश्तेदार से ७००० पाउंड लेकर इस कंपनी की शुरुआत की थी। आज के समय में इस कंपनी में १२ लोग है जो इसे चला रहें है।
...