Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 11:25 PM IST
सीरिया की राजधानी दमिश्क के समीप विद्रोहियों ने हवाई हमला किया है इस हमले में 23 नागरिक की मौत हो गई है। हमले में मारे गए लोगों में तीन बच्चे और 11 महिलाएं शामिल हैं।
बता दें कि यह इलाका पूर्वी गोता शहर का है जो विद्रोहियों के कब्जे में है। ये काफी छोटा-सा शहर है, जिसके बड़े हिस्से पर जैश अल-इस्लाम समूह के विद्रोहियों का नियंत्रण है। रूस ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की सेना के समर्थन में 2015 में हमले शुरू किए थे।
मिली जानकारी के मुताबिक मिसराबा शहर में रूस के हवाई हमलों में 18 लोग मारे गए जबकि बाकी लोग सरकारी सेना की गोलाबारी में मारे गए।
पहले भी हो तुका है हमला
इससे पहले सीरिया में वर्ष 2011 में शुरू हुए संघर्ष में अभी तक 340,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं । पूर्वी गोता राजधानी दमिश्क के पूर्व में स्थित एक छोटा-सा शहर है जिसके ज्यादातर भाग पर जैश अल-इस्लाम समूह के विद्रोहियों का नियंत्रण है। रूस ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की सेना के समर्थन में 2015 में हमले शुरू किए थे। वहीं ब्रिटेश के मानवाधिकार संगठन ने भी इस हमले को लेकर कहा था कि सीरिया के मयादीन में आईएसआईएस संचालित जेल को गठबंधन सेना ने निशाना बनाया था।
...