Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 12:05 AM IST
सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास उपनगर गौता में विद्रोहियों को निशाना बनाकर लड़ाकू विमानों ने भीषण हवाई हमले किये जिसके कारण वहां आस पास मौजूद लोगों में कम से कम 29 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। वहीं इस हमले में कई लोग घायन भी हुए है।
गौरतलब है कि लंदन स्थित मानवाधिकार संगठन ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के मुताबिक, डेल अल-जोर के खुशाम में शनिवार को युद्धविमानों से हवाई हमले किए गए थे।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि दमिश्क के पास पूर्वी गौता के जमालका, अरबाइन, हाजा तथा बेइटू सुआ शहरों में कल हवाई हमले किये गये जिसमें 29 लोग मारे गये हैं।
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक हवाई हमलों में कैमिकल का इस्तमाल किया गया था जिसके गिराए जाने से इदलिब में कई लोगों को सांस लेने में समस्या महसूस हो रही है।
...