92 साल के महातिर होंगे मलयेशिया के नए प्रधानमंत्री

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 12:00 AM IST

92 साल के महातिर होंगे मलयेशिया के नए प्रधानमंत्री

बैरिसन नेशनल 1957 में मलेशिया को ब्रिटेन से आजादी मिलने के बाद से ही सत्ता में है।
May 10, 2018, 9:35 am ISTWorldAazad Staff
Mahathir Mohammad
  Mahathir Mohammad

मलेशिया में हुए आम चुनाव में घोटाले के आरोपों से घिरे प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक का मुकाबला 92 वर्षीय नेता महातिर मोहम्मद से था. बुधवार को आए नतीजों में महातिर मोहम्मद ने आम चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। बता दें कि महातिर ने बैरिसन नेशनल (बीएन) गठबंधन को चुनावों में करारी शिकस्त दी है।

बैरिसन नेशनल पार्टी पिछले 60 सालों से सत्ता में छाई हुई है। चुनाव में इनकी पार्टी ने 121 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि जीत के लिए व सरकार बनाने के लिए 112 सीटें आवश्यक होती है।

बता दें कि शपत ग्रहण के साथ ही ग्रहण के साथ ही महातिर दुनिया के सबसे बुजुर्ग निर्वाचित नेता बन जाएंगे। शपत ग्रहण समाहरोह के दैरान मलेशिया में दो दिनों के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषित किया गया है।

वहीं इस चुनाव में विपक्षिय पार्टी बीएन को 79 सीटें ही हासिल हो सकी। वबीं 2013 में हुए चुनावों में विपक्ष सत्‍ता के करीब पहुंचा था, उसने 89 सीटों पर जीत हासिल की थी।

...

Featured Videos!