Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 08:02 AM IST
सीरिया में सेना और रूसी हवाई हमले में अबतक 68 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस हमले में कई लोग घायल भई हुए है और इस हमले में कइयों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि उत्तरी सीरिया में कुर्द के कब्जा वाले शहर पर हमले में कम से कम 22 लोग मारे गए है।
बता दें कि सीरिया में सात सालों से गृह युद्ध छिड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक दमिश्क के पास विद्रोहियों के कब्जा वाले पूर्वी घौटा में सीरियाई और रूसी विमानों ने कफ्र बाटना में बमबारी की। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि आज करीब 5000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। इससे पहले 10000 लोगों को वहां से निकाला गया था।
इससे पहले सीरिया के उप विदेश मंत्री फैजल मेकदाद ने इस बात से इनकार किया था कि उनकी सरकार के पास रासायनिक हथियार या क्लोरीन गैस है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने दमिश्क के पूर्वी गोता में विद्रोहियों के खिलाफ लड़ाई में क्लोरीन गैस का इस्तेमाल करने के हालिया आरोपों को 10 मार्च को खारिज करते हुए सरकार के रुख को दोहराया
...