पनामा में ६.१ तीव्रता से आया भूकंप, इमारतों और मकानों को नुकसान

Tuesday, Jan 28, 2025 | Last Update : 07:30 AM IST

पनामा में ६.१ तीव्रता से आया भूकंप, इमारतों और मकानों को नुकसान

पनामा में ६.१ तीव्रता का तेज भूकंप आया। भूकंप की वजह से इमारतों और मकानों को नुकसान पहुंचा है और कम से कम पांच लोग जख्मी हुए हैं।
May 13, 2019, 10:12 am ISTWorldAazad Staff
Earthquake
  Earthquake

पनामा में रविवार को ६.१ तीव्रता का भूकंप आया। इस वजह से इमारतों और मकानों को नुकसान पहुंचा है और कम से कम ५ लोग जख्मी हुए हैं। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र देश के पश्चिमी हिस्से में कोस्टा रिका सीमा के पास ३७ किलोमीटर की गहराई में था।

राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा प्रणाली ने कहा कि भूकंप की वजह से चार मकानों को नुकसान पहुंचा और पांच लोग जख्मी हुए हैं। राष्ट्रपति जुआन कार्लोस वरेला ने पहले ट्वीट किया था कि प्यर्टो आर्मुलेस में सिर्फ एक व्यक्ति घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि मकानों और कारोबारी इमारतों को नुकसान पहुंचा है। राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा प्रणाली ने कहा कि दो क्षतिग्रस्त घर गिर गए हैं। बहरहाल, प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने फिलहाल सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है।

...

Featured Videos!