नेपाल : 7 यात्रियों को लेकर जा रहा हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 6 की मौत

Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 05:58 PM IST


नेपाल : 7 यात्रियों को लेकर जा रहा हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 6 की मौत

नेपाल में सात लोगों को लेकर जा रहा हेलिकॉप्टर घने जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक महीला घायल बताई जा रही है।
Sep 10, 2018, 11:45 am ISTWorldAazad Staff
Plane
  Plane

नेपाल में शनिवार को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक जापानी नागरिक समेत छह लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ऐल्टीट्यूड एयर का ये हेलिकॉप्टर सुबह से लापता बताया जा रहा था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के जनरल मैनेजर राजकुमार छेत्री ने बताया कि यह हेलिकॉप्टर शनिवार सुबह 8:10 बजे लैंड होना था।

बता दें कि इस हेलिकॉप्टर के पायलट वरिष्ठ कैप्टन निश्छल के सी थे। जिनकी इस हादसे में मौत हो चुकी है। इस हेलिकॉप्टर में सात लोग सवार थे, जिसमें 6 की मौत हो चुकी है। वहीं एक महिला यात्री को बचा लिया गया है। हालांकि उसे इस हादसे में काफी चोट आई है।  अधिकारियों का कहना है कि यह हेलिकॉप्टर 5500 फुट की ऊंचाई पर हादसे का शिकार हुआ।

इससे पहले मई में नेपाल में मकालु एयरलाइंस का एक मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें दो पायलटों की मौत हो गई थी। इस दुर्घटना की वजह खराब मौसम और दुर्गम इलाके को बताया गया है। जिसके कारण हेलिकॉप्टर बचाव कार्य में मुश्किलें आई और  हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

...

Featured Videos!